अवधनामा संवाददाता
कानपुर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर ने अपने मेंबर्स और उनके परिवारजन के लिये लीग से हट कर और ढेरों कम्पनीज़ के रेगुलेशंस में उलझें कंपनी सचिवों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंत नाइट्स २०२३ का आयोजन लाजपत भवन, मोतीझील में किया!इस कार्यक्रम का उद्देश्य, रोज कम्पनीज़ के कंप्लायंस में उल्झे कंपनी सचिवों का कल्चरल फेस्ट वसंत नाइट्स 2023 के माध्यम से अपना तनाव कम करने के साथ-साथ जम कर मनोरंजन करना था। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर के चैयरमैन सीएस वैभव अग्निहोत्री ने लाजपत भवन में इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक रहे जिन्होंने कंपनी सचिवों के लिए इस तरह के कार्यक्रम को जरूरी बताया और कहा की इस तरह के कार्यक्रम से सीएस के मैबर्स के मध्य रिश्ते और प्रगण होंगे कार्यक्रम के विशेष अतिथि हम सबके प्रिय अन्नू अवस्थी जी थे। जिन्होंने अपने चिर परिचित अन्दाज़ में पहिचान तो गये हुइयो कह कर सबको खूब गुदगुद कराया। दूसरे विशेष अतिथि मुकेश श्रीवास्तव ने अपनी कविता से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में सीएस एवम सीएस छात्रो ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। सौम्या, शांभवी, गरिमा, अंशिका, मुटिल, तौहीद एवम अविरल ने कॉरपोरेट लाइफ पर एक हास्य नाटक पेश किया। वहीं, देवयानी ने एक मनमोहक गणेश वंदना पेश करके सबका मन मोह लिया। वरिष्ठ कंपनी सचिवों में सीएम मनीष पाल सीएस रीना जखोदिया , कुंवर लाल कुशवाहा, सीएस ईशा कपूर सीएस आशीष बंसल सीएस सुशील गुप्ता सीएस मनोज यादव सीएस गोपेश साहू सीएम अंकित मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।