सुल्तानपुर रोटरी क्लब का अधिष्ठापन समारोह हुआ सम्पन्न–

0
122

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर रोटरी क्लब के 53वें अधिष्ठापन समारोह का आयोजन बीती रात गार्डन व्यू होटल में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन अनिल अग्रवाल रहे।
विशिष्ट अतिथि व असिस्टेंट गवर्नर 23-24 रो. संदीप कुमार की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अनिल अग्रवाल ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान से किया।इस अवसर पर रोटेरियन अनिल अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब सुल्तानपुर अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों की वजह से अपनी एक अलग छवि बना पाया।
क्लब में जारी प्रोजेक्ट अपनी निरंतरता के कारण नित नवीन आयाम गढ़ रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में डी.जी. रोटेरियन अनिल अग्रवाल ने क्लब के अध्यक्ष रो. संजय केसरवानी व सचिव रो. वेद प्रकाश जायसवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। क्लब के 3 सदस्यों रो. श्रीमती प्रतिभा सिंह, रो. प्रमोद मेहरोत्रा, रो. निमेन्द्र गोयल को वर्ष 2021-22 में रोटरी फॉउण्डेशन में किये गए अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया गया।
डिस्ट्रिक गवर्नर श्री अग्रवाल द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान क्लब सेवा परियोजनाओं और सुशासन में उत्कृष्ट समर्थन के लिए निम्न पांच सदस्यों को सम्मानित किया।सम्मानित होने वालों में रो0 तृप्ति श्रीवास्तव, रो0नीरव पांडेय,रो0सागर तिवारी,रो0वेद प्रकाश जयसवाल, रो0संजय केसरवानी शामिल रहे।
संस्था में ससम्मान 53 वर्ष पूरे करने के लिए वरिष्ठ रोटेरियन रो. विजय सेठ को विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया
रोटरी क्लब सुल्तानपुर के अध्यक्ष रोटेरियन संजय केसरवानी ने रोटरी क्लब के उद्देश्य व उस संदर्भ में किये गए पूर्ववर्ती कार्यों (2022 -23) से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन विजय सेठ द्वारा रोटरी फाउंडेशन को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0नीरव पांडेय ने किया।
इस अवसर पर रो0रामदत्त बरनवाल, रो0पावन रेबेलो., रो0प्रमोद मल्होत्रा, रो0निमेन्द्र गोयल, रो0डॉ अमित पांडेय, रो0संतोष श्रीवास्तव,रो0डॉ बी के झा, रो0डॉ अजीत अग्रहरि, रो0इंद्रेश पांडेय,रो0डॉ अभिषेक पांडेय, रो0अखिल अग्रवाल, रो0यश तिवारी, रोटेरियन तृप्ति श्रीवास्तव, रो0सुनैना केसरवानी, रो0अनुराधा जायसवाल, रो0डॉ मीनू पांडेय, रो0शशि मिश्र, रो0सरिता पांडेय, रो0साक्षी पांडेय, रो0रीतू मेहरोत्रा, रो0नीलू अग्रहरि आदि परिवार सहित उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here