- पुलिस लाइन में हिस्ट्रीशीटर व गैंग मैम्बर्स का संकल्प शिविर आयोजित
अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पुलिस लाइन में हिस्ट्रीशीटर व गैंग मैम्बर्स का संकल्प शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर हिस्ट्रीशीटरों को अपराध का मार्ग छोड़ पुलिस का सहयोगी बनकर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में पुलिस की मदद करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में हिस्ट्रीशीटरांे के सत्यापन अभियान का समापन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा की अध्यक्षता में जनपद के सभी थानों से आये लगभग एक हजार हिस्ट्रीशीटरों व गैंग मेम्बर्स का अपराध की दुनिया छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डा.तुलसी भारद्वाज ने अपराधिक मनोविज्ञान के विषय में जानकारी दी और बताया कि अपराध की दुनिया को छोड़ कर समाज की मुख्य धारा में कैसे प्रवेश किया जाये। योग गुरू पदम्श्री भूषण भारत भूषण ने अध्यात्म के मार्ग को अपना कर अपने व अपने परिवार की जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर ने हिस्ट्रीशीटरों को अपराध का मार्ग छोड़ पुलिस का सहयोगी बनकर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में पुलिस की मदद करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने हिस्ट्रीशीटर व गैंग मेम्बर्स को संकल्प दिलाया कि कानून का पालन करेंगें और समाज को सुधारने में अपना योगदान देंगें और न ही कोई अपराध करेंगे। किसी भी प्रकार की अपराधिक सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस को देंगें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया गया कि यदि हिस्ट्रीशीटरों व गैंग मेम्बर्स को किसी भी व्यक्ति व पुलिस द्वारा अनावश्यक शोषण किया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सहारनपुर पुलिस द्वारा विगत 02 माह से प्रत्येक रविवार को चलाये जा रहे अभियान में जनपद के कुल 1354 हिस्ट्रीशटरों का सत्यापन किया गया, जिसमें 900 थाने पर उपस्थित हुए और 54 हिस्ट्रीशीटरों की मृत्यु हो चुकी है, जिनका खाका बन्द करने की कार्यवाही की जा रही है। इनमें 400 हिस्ट्रीशीटरों द्वारा पिछले 05 वर्षाे में किसी प्रकार का अपराध नही किया गया है, जिस कारण इनकी निगरानी बन्द की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी सुधीर कुमार सिंह व सीडीओ विजय कुमार, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डा.तुलसी भारद्वाज, योग गुरू भारत भूषण समेत सूरज कुमार राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर, सुश्री प्रीति यादव सहारनपुर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लाइन, वीरेन्द्र बहादुर प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।