प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी को किया गया सम्मानित

0
294

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को अंग वस्त्रम और सम्मान पत्र भेंट कर उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन और आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से थाना सिधारी में प्रभारी निरीक्षक श्री योगेंद्र बहादुर सिंह को सम्मान पत्र भेट करते हुए कहा कि एक कर्मयोगी की तरह कुशलता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये इन्होंने विशिष्ट स्थान बनाया है, वक्ताओं ने श्री सिंह को मानवता वादी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए इनके उज्जवल की कामना की ! अपने सम्मान से अभिभूत प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सरकारी कर्मचारी अपने जिम्मेदारी को सम्यक ढंग से पूरा कर राष्ट्र के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैँ । इस मौके पर ब्राह्मण सभा के नगर अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी , पत्रकार डॉ अशोक चौहान , अमित आनंद , अम्बुज राय , मनोज पाण्डेय, नन्दलाल राम आदि लोग रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here