Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiकोठी प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ निकाला तिरंगा यात्रा

कोठी प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ निकाला तिरंगा यात्रा

अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी।  तिरंगे का महत्व समझाने के लिए बाराबंकी की कोठी पुलिस सड़कों पर तिरंगा लेकर पूरा दमखम दिखा रही है बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव  मनाया जा रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए उत्तर प्रदेश  के बाराबंकी  में भी जमकर तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में बाराबंकी में हर घर तिरंगा अभियान  भी चलाया जा रहा है. घर-घर तिरंगा लहराने और कस्बे भर में तिरंगा लगाने को लेकर बाराबंकी की कोठी  पुलिस की ओर से  तिरंगा यात्रा निकाली गई. प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने कहा इसका मकसद भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व शहर के आखिरी आदमी तक पहुंचाना है.दरअसल हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के सभी निजी और शासकीय संस्थान, हर आदमी अपने-अपने स्तर पर देश की आन बान शान को लेकर अपनी कोशिशें कर रहा है. 12 अगस्त को बाराबंकी पुलिस विभाग की अलग-अलग थाना पुलिस भी एक साथ हाथों में तिरंगा थाम कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर लोगो को जागरूक करने में लगी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular