थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक ने हत्या का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

0
148

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन, उप निरीक्षक सत्य प्रकाश पांडे, कांस्टेबल मनोज कुमार व अभिषेक मौर्य ने धारा 302/201 भारतीय दंड संहिता से संबंधित अभियुक्त सतीश पुत्र कढोरा निवासी ममना थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर को ममना सरीला तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। बताते चले की 29 अप्रैल 2024 को मृतक सचिन पुत्र दिल्लीपत उम्र करीब 20 निवासी ममना थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर का शव ग्राम ममना मे बडा तालाब के पास कल्लू यादव के खेत मे बबूल की झाडियो में मिलने पर,वादी मुकदमा मृतक के पिता रामकिशऩ निवासी ममना थाना जलालपुर की लिखित तहरीर के आधार पर धारा 302/201 भारतीय दंड संहिता बनाम सतीश पुत्र कढोरा निवासी ममना थाना जलालपुर व 2-3 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे नामजद व प्रकाश मे आये।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सरीला के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अभियुक्त सतीश पुत्र कढोरा को ममना सरीला तिराहा से समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

मृतक अभियुक्त की बहन को परेशान व ब्लैकमेल करता था

*बॉक्स* अभियुक्त सतीश पुत्र कढोरा ने पूंछ-तांछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक सचिन पुत्र दिल्लीपत के द्वारा उसकी बहन को परेशान व ब्लैकमेल किया जा रहा था। मृतक के पास उसके बहन के फोटो थे जिसे वह वायरल करने की धमकी दे रहा था व मृतक सचिन के द्वारा सतीश की बहन का इन्स्टाग्राम पर स्टोरी लगा दी गई थी। जिस कारण अभियुक्त के द्वारा अपने चचेरे भाई नितिन पुत्र श्रीपत के साथ मिलकर योजना बनाकर मृतक सचिन की गला घोटकर हत्या कर दी गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here