कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट के रेल बाजार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने दीपावली के त्यौहार को रेल बाजार थाना क्षेत्र के लोगों और रेल बाजार थाने के पुलिस कर्मियों के साथ मनाते हुए क्षेत्र में निकल कर न सिर्फ लोगों को दीपावली की बधाई दी बल्कि उन्होंने बाजारों में जाकर लोगों को मिठाई बाटी और रास्ते में मिले बच्चों को तोहफे देकर व मिठाई खिलाकर उन्हें दीपावली की बधाई दी । उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए प्रदीप सिंह का रेल बाजार थाने में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर ये पहली तैनाती है उन्होंने अपनी पहली तैनाती में ही रेल बाजार थाना क्षेत्र के लोगों के साथ त्यौहार की खुशियों को साझा कर पुलिस और जनता के बीच मित्रता का जो संदेश दिया है उसकी सराहना रेल बाजार थाना क्षेत्र में लोगों के द्वारा की जा रही है। दिवाली के अवसर पर रेल बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने अपने थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने अपने साथी पुलिस कर्मियों को मिठाई बाटी और तोहफे देकर उन्हें दीपावली की बधाई देते हुए पुलिस की जनता के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास दिलाया। इंस्पेक्टर रेल बाजार प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की नौकरी ऐसी नौकरी है कि इस नौकरी में रहते हुए कोई भी त्योहार पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ नहीं मना पाता है इसलिए उन्होंने अपने रेल बाजार थाना क्षेत्र की समस्त जनता और अपने थाने के पुलिसकर्मियों को अपना परिवार मानते हुए उनके साथ दीपावली के पर्व की खुशियों को साझा कर जो सुखद अहसास किया है उसे शब्दों में बता पाना मुश्किल है। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने कहा कि उनके परिवार में चंद लोग हैं लेकिन उनके रेल बाजार थाना क्षेत्र लोगों के साथ उन्होंने अपने परिवार की तरह दीपावली की खुशियां साझा करके जिस तरह से एक विशाल परिवार के साथ दीपावली मनाई है उससे उन्हें जो खुशी मिली है वो खुशी पहले कभी प्राप्त नहीं हुई। दीपावली के अवसर पर रेल बाजार थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था इलेक्ट्रॉनिक लाइटों के साथ-साथ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह और पुलिस कर्मियों के द्वारा थाने में मिट्टी के दिए भी जलाए गए थे । इसके अलावा कानपुर कमिश्नरेट के सभी थाना में पुलिस अफसरों ने थाना अध्यक्षों और पुलिस कर्मियों के साथ निकलकर जनता के साथ दीपावली के त्यौहार को जिस तरह से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया है उससे समाज में एक अच्छा संदेश गया है।
Also read