Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी सिंगरौली में प्रवीण सक्सेना, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड का...

एनटीपीसी सिंगरौली में प्रवीण सक्सेना, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड का निरीक्षण दौरा

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर।प्रवीण सक्सेना, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड ने दिनांक 04.10.2023 को एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह का दौरा किया गया। इस अवसर पर प्रवीण सक्सेना, डॉ नीलम सक्सेना माननीया अध्यक्षा, उत्तरा महिला मंडल, लखनऊ, राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज,सरोजा फणि कुमार, अध्यक्षा (सुहासिनी संघ), एनटीपीसी विंध्याचल, माया सिंह, अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल, एनटीपीसी रिहंद द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत आस-पास के तीन दिव्याङ्गजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल का वितरण किया गया।
इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनकी दैनिक गतिविधियों विशेषकरआवागमन हेतु आत्म निर्भर बनाना था। यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल विभिन्न आधुनिक सुविधाओं जैसे स्टोरेज बॉक्स, सुरक्षा हेलमेट एवं हेड लाइट आदि से लैस है। इस मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में एक बैटरी, जिसे एक बार चार्ज किए जाने पर मोटराइज्ड साइकिल को 30 किमी तक चलाया जा सकता हैं।
प्रवीण सक्सेना द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की विद्युत प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए। प्रवीण सक्सेना ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड कर्मचारियों के कल्याण के लिए सभी सक्रिय कदम उठा रही है एवं उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी लिमिटेड के प्रमुख एजेंडे पर भी प्रकाश डाला।
प्रवीण सक्सेना द्वारा यूनियन, एसोशिएशन के साथ भी बैठक का आयोजन भी किया एवं उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए उन्हे धन्यवाद भी दिया गया।
तदुपरान्त प्रवीण सक्सेना, डॉ नीलम सक्सेना,राजीव अकोटकर, पीयूषा अकोटकर, सरोजा फणि कुमार, माया सिंह द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के अतिथि गृह के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा),  एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  एके सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन),  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम), यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular