अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/शक्तिनगर एन श्रीनिवासा राव, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), एनटीपीसी लिमिटेड ने दिनांक 06.02.2024 को एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के पुराने सेंट्रल स्टोर, स्टेज-1 ट्रैक हौपर, स्टेज-2 एफ.जी.डी., न्यू पी.ई.बी., यूनिट 1 व 6 कंट्रोल रूम, स्टील यार्ड का दौरा किया। इस अवसर पर माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का यूनियन एवं एसोशिएशन के साथ भी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें उन्होने यूनियन एवं एसोशिएशन के बहुमूल्य सुझावों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की विद्युत प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए। एन श्रीनिवासा राव ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड कर्मचारियों के कल्याण के लिए सभी सक्रिय कदम उठा रही है एवं उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी लिमिटेड के प्रमुख एजेंडे पर भी प्रकाश डाला।
यहीं दूसरी तरफ विजया राव माननीया अध्यक्षा, उत्तरा क्लब, लखनऊ ने भी टाइनी टॉट्स, वनिता समाज, बाल भवन तथा वनिता समाज द्वारा संचालित क्रेच तथा वनिता रसोईं में भी पदार्पण कर उसका जायज़ा लिया I
इसी कड़ी में माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल कुद के कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया I
इसी कड़ी में एन श्रीनिवासा राव, विजया राव (माननीया अध्यक्षा, उत्तरा क्लब, लखनऊ), राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली), पीयूषा अकोटकर (अध्यक्षा, वनिता समाज) द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के अतिथि गृह के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के महाप्रबंधकगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।