बांकेगंज से मैलानी रेल विद्युतीकरण कार्यों का किया निरीक्षण

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर. खीरी . ए ण्के शुक्ला प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा लखीमपुर से मैलानी रेल खंड के अंतर्गत बांकेगंज से मैलानी रेल विद्युतीकरण कार्यो का गाड़ी संख्या 15009 के इंजन से पायदान निरीक्षण कर प्रगति देखी गयीएउसके पश्चात टावर वैगन कार से मैलानी से शाहगढ़ रेल खंड में चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए इस दौरान उनके साथ निश्चल श्रीवास्तव मुख्य परियोजना अधिकारी रेल विकास निगम लखनऊ देवेंद्र वर्मा वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी लखनऊ मंडल जगन्नाथ मिश्रा प्रबंधक रेल विकास निगम लखनऊ के ण्एम विष्वकर्मा प्रबंधक रेल विकास निगम इज्जतनगर आर डी यादव प्रोजेक्ट मैनेजर वायन्ट्स अजय यादव प्रोजेक्ट मैनेजर कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड लखनऊ उपस्थित रहे प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एण्के शुक्ला ने बांकेगंज से मैलानी रेल खण्ड के रेल विद्युतीकरण को अगले 15 दिनों में समाप्त करने के लिए सेक्शन प्रभारी जगन्नाथ मिश्रा को आदेशित किया जिसके पश्चात लखनऊ से मैलानी तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों का सफर आसान हो सकेगा ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here