अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/चोपन सोमवार को जनपद सोनभद्र निरीक्षण/भ्रमण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा सायं थाना चोपन का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान गार्द की सलामी लेते हुये सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों जैसे – अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही थाने पर नियुक्त समस्त कर्मचारीगण से व्यक्तिगत वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक चोपन किरन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Also read