हमीरपुर, 24 अप्रैल 2025: जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार, कीर्ति माला सिंह, प्रभारी अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा, जेलर के.पी. चंदीला, डिप्टी जेलर देवेंद्र कुमार दुबे, और चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद कुमार सक्सेना उपस्थित रहे।निरीक्षण के क्रम में महिला बैरक और बच्चा बैरक का भी दौरा किया गया, जहां बंदियों की समस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जेल अस्पताल का निरीक्षण कर बंदियों को उपलब्ध दवाओं और उपचार की जानकारी ली गई।प्रभारी सचिव ने बंदियों को सूचित किया कि जिनके पास वकील नहीं है, वे जेल अधीक्षक के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकते हैं। कीर्ति माला सिंह ने बताया कि जिला कारागार का निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेगा ताकि बंदियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।