जालौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

0
150

अवधनामा संवाददाता

उरई (जालौन)। संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मंडलीय सलाहकार ने नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, अस्पताल में सुविधाएं बढ़वाने के लिए पत्राचार की भी बात कही।
झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आरके सोनी एवं मंडलीय सलाहकार डॉ. राजेश पटेल ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सीजेरियन डिलीवरी के संबंध में डॉ. गरिमा सिंह व एनीथीसिया विशेषज्ञ डॉ. रूचि सरावगी से जानकारी ली। जिसमें डॉ. गरिमा सिंह ने बताया कि अस्पताल में अब तक 90 से अधिक सीजेरियल डिलीवरी कराई जा चुकी है। जिसको लेकर उन्होंने इस कार्य की सराहना की। उन्होंने सीजेरियरन डिलीवरी करा चुकी महिलाओं और उनके तीमारदारों से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इमर्जेंसी रूम में मेडिकल ट्रे देखने पर उन्हें पूरी किट व दवा की उपलब्धता मिली। अस्पताल में दंत चिकित्सक के रूप में डॉ. रेशू मिश्रा की तैनाती तो है लेकिन डेंटल चेयर न होने की दशा में मरीजों का उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर जब संयुक्त निदेशक को बताया गया तो उन्होंने इस संबंध में विभाग को पत्राचार करने का आश्वासन दिया। इसंके अलावा अस्पताल में जगह की कमी और डॉक्टरों के चेंबर की संख्या व स्थान बढ़ाने को लेकर भी पत्राचार करने का आश्वासन दिया। अस्पताल में आयुष्मान मित्र राघवेंद्र सिंह से जब आयुष्मान कार्ड बनने के संदर्भ में जानकारी ली तो उसने बताया कि सोमवार को 13 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। लोगों को कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. रूचि सरावगी, डॉ. रेशू मिश्रा, डॉ. पीएन शर्मा, काउंसलर प्रीति राठौर, अवधेश राजपूत आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here