अवधनामा संवाददाता
संडीला। हरदोई। उपजिलाधिकारी सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना के अंतर्गत नगर पंचायत बेनीगंज में हरिद्वार तीर्थ पर कराए गए काम का निरीक्षण किया गया। डीपीआर और संबंधित पत्रावली देखी गई। स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गई उसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत बेनीगंज में अतिक्रमण हटाने को लेकर अब तक की गयी कार्रवाई को भी देखा गया और नगरवासियों से सफाई और सुरक्षा के सम्बंध संवाद भी किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन साफ-सफाई को लेकर बहुत गंभीर है। लोगों के सहयोग से हम अपने पास-पड़ोस को स्वच्छ रख सकते हैं तथा विभिन्न संचारी रोगों की रोकथाम में अपना अप्रत्यक्ष योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत बेनीगंज के अधिशासी अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव व नगर पंचायत का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।