हमीरपुर ।आज उपजिलाधिकारी सरीला विपिन कुमार शिवहरे द्वारा तहसील अंतर्गत ग्राम-जमखुरी, खेडा-शिलाजीत, पबई, रिहुँटा, इटेलिया बाजा, करियारी, बड़ा खरका आदि गांव में ई-पड़ताल एवं फॉर्मर रजिस्ट्री केम्प के साथ-साथ
केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इन ग्रामों में उपजिलाधिकारी सरीला द्वारा किसानों से अपील की गई कि किसान भाई ज्यादा से ज्यादा फॉर्मर रजिस्ट्री करवाएं ताकि किसानों को लाभान्वित करने वाले शासकीय योजना का अधिकतम लाभ मिल सके। उक्त के संबंध में उपस्थित ग्राम प्रधानों, उचित दर विक्रेताओं आदि के सहयोगार्थ भी अपील की गई।।
Also read