बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बीएसए का अभिनव प्रयोग

0
72

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्पोर्ट स्टेडियम में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजन की औपचारिकताओं व अतिथियों की व्यस्तता के कारण जनपद स्तर पर कबड्डी की प्रतियोगिता में मडावरा ब्लाक महरौनी ब्लाक और जखौरा ब्लाक की कबड्डी टीम को हराकर जब प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा बार की टीम फाइनल में पहुंची और विजय हुई तो प्रतिभागी बालिकाओं को काफी खुशी हुई, लेकिन पुरस्कार वितरण के समय समय ना मिल पाने के कारण जब बालिकाएं पुरस्कार से वंचित रह गई तो कहीं ना कहीं मायूसी और हतोत्साहित होने के कारण उन्होंने आगे प्रतिभाग ना करने का निर्णय लिया, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से यह सूचना जब प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री राजेश लिटौरिया तक पहुंची तो उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में वार्ता की। तथा सह्रदय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर न केवल बालिकाओं को सम्मानित किया बल्कि उनकी पठन-पाठन से संबंधित जानकारी ली। विद्यालय की बालिकाओं ने अंग्रेजी में अपना परिचय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सम्मुख दिया तो उनकी प्रगति को देखकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।उनके आगामी शैक्षिक जीवन के लक्ष्यों से संबंधित जानकारी ली और उन्हें भविष्य में उच्च पदों पर आसीन होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन समन्वयक कपिल दुबे, गौरव त्रिपाठी, पत्रकार अशोक गोस्वामी, शिक्षक रविंद्र सिंह परमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत तिवारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here