अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अनूठी पहल ष्संपूर्ण सुपोषण अभियानष् अब परवान चढ़ने लगी है। अतिकुपोषित ;सैमद्ध श्रेणी के बच्चों के घर अफसरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मैम श्रेणी के बच्चों के पोषण अध्यापक की भूमिका निभा रही एनआरएलएम समूह भी पूरी तन्मयता से जुटे है।इसी श्रंखला में गुरुवार की दोपहर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तहसील सदर नकहा ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचेए जहां सीडीओ ने अपने गोद लिए नकहा गांव के अति कुपोषित ;सैमद्ध श्रेणी के तीन बच्चों को न केवल दुलारा बल्कि उनके अभिभावकों सुपोषण किट प्रदान की। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने गोद लिए बच्चों के अभिभावकों से संवाद किया। कहा कि आज प्रदान की जा रही सुपोषण किट सामग्री का नियमित सेवन कराएए यह किट बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए वरदान साबित होगी। सीडीओ ने सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए कि वह इन बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुपोषित किट एवं केंद्र से मिलने वाले पोषाहार का बच्चे को नियमित सेवन कराए। बताते चलें कि डीएम की अभिनव पहल ष्संपूर्ण सुपोषण अभियानष् के तहत अधिकारी.कर्मचारी इन बच्चों को गोद लेकर उन्हें सुपोषित बनाने के संकल्प को साकार करने में जुटे हैं। अभी हाल ही में संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत डीएम ने 49 शख्सियतों को न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजा। इन सभी 49 शख्सियतों ने डीएम के आवाहन पर 59 तीव्र अति कुपोषित सैम श्रेणी के बच्चों को गोद लेकर कुपोषण से मुक्ति दिलाई। शेष सैम बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए अफसर पूरी तन्मयता से जुटे हैं