अवधनामा संवाददाता
जहांगीराबाद बाराबंकी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की लापरवाही का खामियाजा एक युवक को।जान गवां कर भुगतना पड़ा। शातिर प्रधान प्रतिनिधि ने बजाय पुलिस को घटना की सूचना दिए शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली, भनक लगते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज तो दिया पर आरोपी पक्ष की ओर से मामला दबाने व समझौते के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि व एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र के कबीरपुर की है। यहां रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार करीब नौ बजे प्रधानप्रतिनिधि अनीश अफजाल और इस्तखार उसके घर आए और उसके नाबालिग भाई राम मगन को पैसों का लाचल देकर ग्राम सभा में लगे पेड़ों की छटाई के लिए बुला लग गए। सरकारी स्कूल के अंदर लगा पेड़ जिससे होकर बिजली के तार गुजरे थे, उसे काटने के लिए बिना बिजली विभाग को सूचना दिए ही पेड़ पर चढ़ा दिया। पेड़ पर चढ़े राम मगन को अचानक करंट लगा औऱ उसकी पेड़ से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना देख हड़बड़ाए प्रधान प्रतिनिधि ने सुनियोजित तरीके से मौत का कारण छिपाने के लिए घर वालों को बहला फुसला लिया और शव का अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे। तभी किसी के द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने अंतिम संस्कार रुकवाया और पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। शव का पोस्टमार्टम होम के बाद मृतक के भाई अनिल की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि अनीश अफजाल और इस्तखार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है लेकिन आरोपी पक्ष लगातार दबाव बनाकर मामले को दबाने व समझौते के लिए पुलिस के संपर्क में है। आरोपी रसूख वाले हैं और धनबल की बिना पर घटना को हल्का करने के लिए लगातार कोशिश में हैं।