अवधनामा संवाददाता
मड़ावरा के रनगांव में होमगार्ड के घर से बालक हुआ बरामद
कोतवाली पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम ने दी दविश
ललितपुर। बीती चार अप्रैल को अलसुबह नेहरू नगर से पांच वर्षीय मासूम बच्चे का महिला द्वारा किये गये अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुये महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं, वही एक महिला फरार बतायी जा रही है। पुलिस फरार महिला की तलाश कर रही है। अंधविश्वास के चलते किये गये बच्चे के अपहरण को लेकर शहर में तमाम प्रकार की चर्चाओं के बाजार गर्म है।
एसपी निखिल पाठक ने बताया कि नेहरू नगर निवासी कल्याण चन्देल का पांच वर्षीय पुत्र आशीष को नकाबपोश महिला द्वारा अपहरण कर लिया था, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस को टीम बनाकर निर्देशित किया गया था। साथ ही पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र ने मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जनपद के सम्भावित स्थानों व मध्य प्रदेश के बीना, सागर, दमोह, मुंगावली, अशोकनगर, भोपाल आदि कई जगहों पर नकाबपोश अज्ञात महिला व बालक की तलाश की गयी। एसपी निखिल पाठक ने भी स्वयं विभिन्न जगहों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। एसपी के निर्देशन, एएसपी गिरिजेश कुमार व सीओ सिटी फूलचन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त आपरेशन में थाना मडावरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रनगांव निवासी होमगार्ड शंकर बरार पुत्र डरूलाल के घर से अपहृत बालक आशीष को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पुत्र जगतदेव की शादी को लगभग 16 वर्ष हो चुके हैं, किन्तु अभी तक संतान नहीं हुई। तंत्र विद्या से नाबालिग बालक की बलि देने से संतान की प्राप्ति करना था। मेरे दामाद जितेन्द्र पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी गोविन्दनगर ने अपने मुहल्ले की गीता उर्फ चंदावली वाली पत्नी फूलचन्द्र निवासी गोविन्दनगर से 80 हजार रूपये में बच्चा दिलाने का सौदा किया था। गीता उर्फ चंदावली वाली ने ही 04 अप्रैल 2022 को चेहरा ढककर नेहरूनगर से मासूम आशीष का अपहरण किया था। गीता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी किन्तु पुलिस टीमों के पहुंचने से पहले ही फरार हो गयी, पुलिस उसे पकडऩे के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 94 वी 9171 को भी बरामद किया है। बालक को सकुशल बरामद करने वाली टीम में थाना मड़ावरा प्रभारी राजा दिनेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक बार सुनील तिवारी, प्रभारी निरीक्षक जाखलौन प्रमोद दुबे, थानाध्यक्ष बानपुर अवध नारायण पाण्डेय, निरीक्षक बृजनेश कुशवाहा, नेहरू नगर चौकी प्रभारी अतुल तिवारी, चौकी दैलवारा प्रभारी आलोक कुमार सिंह के अलावा एसओजी व सर्विलांस टीम शामिल रही।
Also read