अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आयी है. वाराणसी के सारनाथ इलाके से अपह्रत किये गए नौ साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
बच्चा 29 जनवरी से गायब था. जब 50 हज़ार रुपये की फिरौती मांगे जाने का पत्र घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. पुलिस को तत्काल बच्चे के अपहरण की सूचना दी गई. पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया.
अपह्रत किया गया नौ साल का विशाल किसी अमीर व्यक्ति का बेटा नहीं था. उसका पिता मंजे कुमार शादियों में सजावट का काम करता है. उसके घर वालों के मुताबिक़ वह 29 जनवरी की दोपहर दो बजे घर से हाथी देखने के लिए निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा.
अगले दिन घर वालों को मिले पत्र में अपहर्ताओं ने कहा कि पचास हज़ार रुपये लेकर चौबेपुर आओ, वर्ना विशाल की हत्या कर दी जायेगी. विशाल के पिता और रिश्तेदार चौबेपुर गए भी लेकिन वहां पैसे लेने की नहीं आया.
यह भी पढ़ें : देश में खुलेंगे 100 नये सैनिक स्कूल
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में खुलेंगे AIIMS
यह भी पढ़ें : दिल्ली बार्डर पर लगी रहेगी इंटरनेट सेवा पर रोक
यह भी पढ़ें : अब 18 राज्यों में ऑनलाइन फसल बेच सकेंगे किसान
पहली फरवरी की सुबह विशाल की लाश एक स्कूल के पीछे मिली तो कोहराम मच गया. लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने सही समय कार्रवाई की होती तो विशाल की जान बच सकती थी.