मुंडन जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में पलटी कार
महोबा । महोबा चरखारी मार्ग पर करहरा कला गांव के पास स्टेयरिंग फेल हो जाने से मारूति ईको कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे कार सवार छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।
जनपद हमीरपुर के कस्बा मुस्कुरा निवसी कल्पना तिवारी, अपने पति की मौत के बाद से कोतवाली मुस्कुरा के ग्राम पहाड़ी में अपने मायके में रह रही है। शुक्रवार को वह अपने एक रिश्तेदार के बेटे के यहां छतरपुर में मुंडन जनेऊ संस्कार में शामिल होने जा रही थी। तभी मारूति ईको कार की करहरा गांव के पास स्टेयरिंग फेल हो जाने से कार पलट गई। जिससे कार में सवार कल्पना की छह वर्षीय भतीजी अनाया की मौके पर मौत हो गई।
दुर्घटना में कार सवार कल्पना का बेटा अंशुल 16, कमला त्रिपाठी 55, और सुरेद्र 26 सहित चार लोग शामिल है। अंशुल की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से डाॅक्टरों ने गंभीर हालत होने पर मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है।
Also read