कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मड़ार बिंदवलिया गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। गांव में लगे बिजली के पोल में उतर रहे करंट की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की थी, लेकिन विभाग की कुंभकरणी नीद नहीं खुली जिससे आज एक मासूम अपनी जान गंवा दिया।
सोमवार को स्कूल से घर लौट रहे 7 वर्षीय सत्यम की बिजली के पोल की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत की, लेकिन विद्युत विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वे विद्युत विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also read