खेलते समय कुंए में गिरने से मासूम सगे भाईयों की मौत

0
24

तालबेहट के चन्द्रापुरा गांव में मचा कोहराम

ललितपुर। सोमवार को तालबेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम चन्द्रापुरा से दिल-दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां खेत में खेलते समय दो सगे भाईयों की कुंए में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी। आनन-फानन में परिजन ग्रामीणों की मदद से दोनों मासूमों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर परिजन समझ नहीं पा रहे थे कि वह करें तो क्या करें, परिजन अस्पताल में दोनों बच्चों को झांसी रेफर करने की मांग करते नजर आये। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली तालबेहट पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली और घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि चन्द्रापुरा में रहने वाले किसान जितेन्द्र विश्वकर्मा का नौ वर्षीय बड़ा पुत्र दिव्यांश व सात साल का सूर्यांश खेत पर खेल रहे थे। तभी दोनों खेलते-खेलते कुंए में गिर गये। कुछ समय बाद जब परिजनों ने देखा कि दोनों बच्चे कुंए में गिर गये तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को कुंए से बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here