कच्चे मकान की छत गिरने से अबोध बालक की मौत

0
165

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। गांव भोजेवाला में मंगलवार की तड़के एक कच्चे मकान की छत गिरने से एक अबोध बालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना पर तहसीलदार व पुलिस बालक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव भोजेवाला की है गांव के ही मेहरबान अपने परिवार उजैर, अमीर व मोहम्मद शिफात के साथ घर में सोया हुआ था। मंगलवार की तड़के करीब 6 बजे कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई जिससे उसका परिवार छत के नीचे दब गया शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों की भीड़ ने मलवा हटाना शुरू किया मलबे में दबे चारों लोगों को निकाला गया, लेकिन तब तक 4 वर्षीय शिफात की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मेहरबान व उसके दो पुत्र उजैर व अमीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया घटना की सूचना पर तहसीलदार प्रकाश सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना से परिवार में शोक व्याप्त है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here