जागरूकता शिविर में बंदियों को दिलाई फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ

0
191

अवधनामा संवाददाता

जिला कारागार में आईडीए अभियान को लेकर आयोजित हुआ शिविर

बाराबंकी। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 फरवरी के बीच सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाईल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल खिलाएंगे। इस क्रम में जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान एवं स्वयं सेवी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटर नेशनल (पीसीआई) के सहयोग से एक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में बंदियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के नोडल अफसर और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी) डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि आईडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी।
इस मौके पर कारागार के चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करवाएंगे। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत सामान्य प्रक्रिया है।
पीसीआई संस्था की जिला मोबिलाइजेशन समन्यवक महक पांडेय ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। एक से दो वर्ष की आयु के बच्चों को केवल एल्बेंडाजोल की आधी गोली ही खिलाई जाएगी। इस अभियान के दौरान एएनएमए, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवाएं अपने सामने ही खिलाएंगी, ध्यान रखें कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। शिविर में करीब 250 बंदियों के अलावा जेलर आलोक कुमार शुक्ला व फार्मासिस्ट विजय नारायण मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।01

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here