मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार से आहत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

0
288

न्याय न मिलने पर धरना जारी रखने की दी चेतावनी
जिला विकास अधिकारी संजय सिंह ने धरना समाप्त करने का किया असफल प्रयास

आजमगढ़। विकास भवन उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर संगठन ने भरी हुंकार विकास भवन के कार्यालय में तालाबंदी कर किया कार्य बहिष्कार अपना विरोध दर्ज कराया जिसकी अध्यक्षता वृज किशोर सिंह संचालन राम जन्म प्रसाद रावत ने किया। पीड़ित वृज किशोर सिंह कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ ज्ञात हो कि 24 अगस्त को विकास भवन के प्रथम तल के शौचालय साफ-सफाई को लेकर नाजिर (वि) को बुलाया गया, नाजिर के अवकाश पर रहने के कारण उनके सहयोग में मैं आपके कक्ष में उपस्थित हुआ । आप द्वारा अपने कक्ष में साफ-सफाई को लेकर मेरे बातो को न सुनकर मेरे साथ बुरा व्यवहार एवं अपशब्दों का प्रयोग किया गया। यहाँ तक आप द्वारा मेरे परिवार तक को नहीं बक्शा गया । आपके इस व्यवहार से मैं बहुत ही दुःखी हूँ, विकास भवन के अन्य अधिकारियों द्वारा भी कर्मचारियों के साथ इस तरह के व्यवहार किये जा रहे है। परियोजना निदेशन, जिला काम दिवास
अभिकरण द्वारा भी अपने कर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार एवं प्रताड़ित किया जा रहा है, अधिकारी बात-बात पर निलम्बित करने की बात करते है। इस प्रकरण को लेकर संगठन आज धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है। जिला विकास अधिकारी संजय सिंह ने धरना समाप्त करने का किया असफल प्रयास। इस अवसर पर शिवमोहन सिंह अशोक श्रीवास्तव रिजवान अहमद संतोष सिंह जावेद कैसर सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here