अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण को आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में डीबीटी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए निपुण भारत के विषय में भी चर्चा की गई।
ब्लॉक साढौली कदीम में आज ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु जनता इंटर कॉलेज के सभागार में एक ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विश्वास कुमार तथा विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक एसएम सिद्दीकी थे। कार्यक्रम में ब्लॉक साढौली कदीम के 109 विद्यालयों के ग्राम प्रधानों तथा हैड मास्टर व इंचार्ज ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी निशा रानी ने सभी ग्राम प्रधानों को संगोष्ठी का उद्देश्य बताया। एआरपी अंजू सैनी ने डीबीटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी। एआरपी सफलदीप द्वारा निपुण भारत के विषय में चर्चा की गई। एआरपी मंजूलता शर्मा ने सभा को कायाकल्प तथा निर्धारित 19 पैरामीटर के विषय में जानकारी दी। इन्हीं सबके बीच ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। ब्लाक प्रमुख विश्वास कुमार ने विद्यालयों में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तैयार रहने का आश्वासन दिया। उपशिक्षा निदेशक एमएस सिद्दीकी ने कहा कि समस्त ग्राम प्रधान अभिभावकों को विभाग द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रम व योजनाओं के बारे में बता कर प्रेरित करें। साथ ही कायाकल्प के 19 बिंदुओं को संतृप्त कराने के लिए भी प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए अपना सहयोग दें। जिला समन्वयक कृपाल सिंह ने कहा कि डीबीटी, कायाकल्प तथा निपुण भारत यह तीनों ही बिंदु सरकार की प्राथमिकता है। इनको पूर्ण कराने के लिए ग्राम प्रधानों को एसएमसी की बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक के सभी शिक्षकों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी भावना पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष कुमार, राकेश कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद राशिद, चौधरी संजय कुमार, हारून, राजेश कुमार, सतीश कुमार, मांगेराम शर्मा सहित अन्य अनेक गणमान्य ग्राम प्रधान, शिक्षक तथा बीआरसी स्टाफ शामिल रहे।