महराजगंज ( मिठौरा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा की टीम ने मंगलवार को मिठौरा में स्थित श्रीमती जयकुंवरि देवी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में छात्राओं और छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डा मनोज कुमार ने करते हुए कहा कि तंबाकू खाने से बचने की जरूरत होती है। तंबाकू से गंभीर रोग जन्म लेता है जिसका इलाज कर पाना बहुत चुनौतीपूर्ण होता हैं। अपने आस पास के लोगों को भी तंबाकू खाने के भयावह स्थिति को बताने की जरूरत हैं। आरबीएसके टीम के डॉ सत्येन्द्र नाथ त्रिपाठी ने तम्बाकू खाने वाले की संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है जो अत्यंत चिंताजनक है। विजय लक्ष्मी ने तम्बाकू सेवन से मुंह के कैंसर ,और फेफड़े से संबंधित बिमारियों से बचें रहने के लिए तम्बाकू को “से नो ” बारे में जानकारी दी गई। वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रति प्रजापति, द्वितीय स्थान संजनी और तृतीय स्थान आदित्य का रहा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुधाकर पांडेय रोहित पाठक, जनमेजय, मनोज गुप्ता अध्यापक और जया, अफसाना, अंशिका साक्षी, शीतल, नंदनी इत्यादि छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
Also read