अवधनामा संवाददाता’
कुशीनगर। चार मार्च से मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के क्रम में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वावधान में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन के सभागार कक्ष में किया गया।
अपर जिला जज/सचिव श्याम मोहन जायसवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओ के साथ हो रहे भेद-भाव, कार्यस्थल पर महिलाओ का लैंगिंक उत्पीड़न आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। दो महिला रिसोर्स पर्सन पूनम जायसवाल अधिवक्ता, सुमन सिंह व टेली लाॅ अधिवक्ता नजमा खातून के द्वारा महिलाओ के अधिकार, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, भ्रुण हत्या, गिरते लिंगानुपात, पारिवारिक विवाद आदि के सम्बन्ध में जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 65 आँगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही। साथ ही यह भी बताया गया कि आप सभी आँगनबाड़ी कार्यकत्रि समाज में प्रतिदिन कार्य करती है, आप लोग समाज के मुख्य धारा से जुड़ी हुई है। आप लोग समाज के ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को जागरूक करें। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, रविन्द्र नाथ आदि उपस्थित रहे।