मां भगवती के विशाल जागरण में लगा रात भर भक्तों का तांता

0
325

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कस्बा रसौली में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां भगवती का विशाल जागरण हुआ। जिसमें भक्तों ने माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना कर आरती उतारी। मां के दरबार में मत्था टेक कर मन्नत मांगी।
जागरण पार्टी में न्यू इंडिया किंग झांकी ग्रुप की ओर से कई तरह की झांकियां दिखाई गई। पूरी रात पंडाल में जय माता दी के उद्दोष गूंजते रहे। भक्तों ने भक्ति गीतों पर तालियां बजा कर गायको का उत्साह बढ़ाया। जागरण पंडाल में फूलों की होली खेली गई।भक्त थिरकते नजर आएं। न्यू इंडिया किंग झांकी ग्रुप बाराबंकी की ओर से जागरण में दुर्गा, शिव शंकर पार्वती, सुदामा चरित्र, अघोरी आदि झांकियां दिखाई गई। व अजीत सोनी जागरण पार्टी में सुनिता सिंह, अजीत सोनी ने अहम भूमिका निभाई। जागरण में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर पूरी रात झूमते रहे। इस मौके पर दुर्गा पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष जुगुल किशोर गुप्ता कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता महामंत्री आदित्य कौशल, महासचिव सत्यम कौशल, महाकाल कांवरिया संध के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, विनय गुप्ता, प्रवीण मौर्य, सत्यम गुप्ता, सोनू गुप्ता, राहुल गुप्ता,रामराज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here