जन्माष्टमी त्योहार पर दिखी मंहगाई की मार

0
122
अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर।दो साल की लम्बी अवधि के कोरोना काल के बाद परिस्थितियाँ सामान्य होने के बाद सार्वजनिक रूप से मनाए जा रहे त्योहारों पर मंहगाई की मार साफ दिखाई देने लगी है।और दूकानदार दुकानों को सजाए जरूर बैठे हुए हैं लेकिन ग्राहक न के बराबर आ रहे हैं।
    शुक्रवार को होने वाले त्योहार जन्माष्टमी की तैयारियां इस समय जोरों पर चल रही है और कस्बे के जमुना प्रसाद धर्मशाला, ओरीमंदिर,मथुरा मंदिर,कोतवाली सहित अन्य मंदिरों में सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिनकी तैयारियां अभी जोरों पर चल रही हैं जबकि लोगों ने अपने घरों में भी झांकियां सजाने की तैयारियां शुरू कर दी है और खरीदारी शुरू हो गई है।लेकिन सजावट के सामान सहित प्रसाद के सामानों मे मंहगाई की मार साफ देखने को मिल रही है।क्योंकि दूकानदार अपनी दूकानों को तो सजा चुके हैं लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे हैं।सजावट का सामान बेचने वाले दूकानदार हर्षित गुप्ता ने बताया कि वह राखी सहित जन्माष्टमी की सजावट का सामान कानपुर से खरीद कर लाए थे लेकिन राखियां तो पूरी बिक्री नहीं हुई हैं और अब भी ग्राहक कम आ रहे हैं और हो सकता है कि सजावट का सामान भी बच जाएगा जिससे रकम निकलना भी मुश्किल है।
    वहीं जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर कस्बे के ओरीमंदिर, मथुरा मंदिर, जमुना प्रसाद धर्मशाला सहित कोतवाली को दुल्हन की तरह से सजाया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here