आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के पखुआडीह गांव निवासी राम विनय विश्वकर्मा के अंगुली में इंफेक्शन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वजह है एक झोलाछाप डॉक्टर !… सरकार लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं और कई लोगों के अस्पतालों को सील भी कर दिया गया लेकिन आज भी झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना बंद नहीं कर रहे हैं।
ताजा मामला यह है कि कुछ दिन पहले राम विनय विश्वकर्मा के हाथ में चोट लगी थी उसका कहना है कि जिससे उसकी उंगली काला हो गई थी।
चोट की वजह से उसके उंगली से हल्का हल्का खून भी निकलने लगा। इसके बाद मैंने नन्दना स्थित डॉक्टर बंगाली को दिखाया तो उन्होंने कहा कि गोरखुल हो गया है। इसका उन्होंने इलाज किया जिससे मेरी पूरी अंगुली सड़ गई। इसके बाद मैंने अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्या युक्त अस्पताल अतरौलिया में दिखाया तो वहां के डॉक्टर ने बताया कि गलत इलाज के चलते ऐसा हुआ है।
अब मैं इसका इलाज अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्या युक्त अस्पताल अतरौलिया में करवा रहा हूं और मेरी अंगुली में हुआ इंफेक्शन धीरे धीरे ठीक हो रहा है। उसने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हो जिससे और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न हो सके।