अवधनामा संवाददाता
चोरी छिपे दुकानें चला रहे चार दुकानदारों केभी काटे गए चालान
देवबंद : (Deobanad) कोरोना संक्रमण के चलते घोषित लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस अब सख्त दिख रही है। गुरुवार को पुलिस ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की आड़ में चोरी छिपे अपनी दुकानें चला रहे चार दुकानदारों समेत बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 35 लोगों के चालान काटे। इतना ही नहीं कई युवकों से कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई गई।
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को घोषित हुए लॉकडाउन का लोगों ने मजाक बना रखा है। दुकानें खुलने के समय जहां बाजारों में भीड़ रहती है वहीं, दुकानें बंद होने के बाद भी बाजारों में चहल पहल बनी रहती है। लोग अपने वाहनों पर बेवजह इधर से उधर घूमते दिखाई पड़ते है। लॉकडाउन का पालन कराने को अब पुलिस सख्त हो गई है। बुधवार को एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जरूरी सेवाओं की दुकानों को तय समय पर बंद कराया गया। वहीं, चोरी छिपे दुकानें चलाने वाले चार दुकानदारों के चालान काटे गए। चेकिंग अभियान के अंतर्गत लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों और मास्क नहीं लगाने वाले 35 लोगों के भी चालान काट जुर्माना वसूला गया। इतना ही नहीं स्टेट हाइवे पर तैनात आरएएफ के जवानों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाइकों पर घूम रहे कई युवकों से उठक बैठक लगवाई। प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने निर्देशित किया कि लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही समय से खोली बंद की जाएगी। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया है।