उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
45

 

अवधनामा संवाददाता

व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को नगर की समस्याओं से कराया अवगत
सोनभद्र उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राबर्ट्सगंज के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि पिछले लगभग 1 वर्ष से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कोई बैठक नहीं हो पा रही है जिससे व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया कि प्रत्येक माह में एक बार उद्योग बंधु/ व्यापार बंधु की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जरूर कराई जानी चाहिए। जिससे व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र से शीघ्र किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट एवं कैमरे की मांग पिछले 5 वर्षों से निरंतर की जा रही है। फ्लाईओवर पर अंधेरा होने के कारण कई घटनाएं एवं दुर्घटनाएं भी हो चुकी है परंतु आज तक स्ट्रीट लाइट एवं कैमरा नहीं लगाया जा सका जिससे व्यापारियों में रोष है श्री शर्मा ने बताया कि बारिश के दिनों में ऊपर से गंदा पानी राहगीरों पर पड़ता है जिससे दो पहिया वाहन आए दिन दुर्घटना में चुटैल हुआ करते हैं जगह-जगह फ्लाईओवर के नीचे ढलाई के कंक्रीट लटके हुए हैं कभी भी कोई भीषण हादसा हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि अतिक्रमण हटाया जाए परंतु रेहड़ी पटरी वालों को जीविकोपार्जन हेतु कोई निश्चित स्थान आवंटित किया जाए नहीं तो उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
वही नगर महामंत्री चंदन केसरी एवं जसकीरत ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर में पार्किंग का स्थान निर्धारित किया जाए लोगों के सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देने से एक ओर जहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है वही विवाद का कारण भी बनता है। आगे कहा कि नगर लगभग पूरा नजूल भूमि है व्यापारी वर्षों से मांग कर रहे है कि जमीनों को फ्री होल्ड कराया जाए पूर्व में फ्री होल्ड की प्रक्रिया भी हुई परंतु अज्ञात कारणों से बंद हो गई जमीन विवादित होते जा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि विंध्याचल मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ पुलिस सभागार में व्यापारियों के साथ मीटिंग के आयोजन की सूचना उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को नहीं दी गई। जिससे व्यापारी अपनी समस्याओं को डीआईजी के समक्ष नहीं रख सके। आगे कहा कि कलवारी खलियारी राजमार्ग 154 जिसकी लंबाई 104 किलोमीटर है रॉबर्ट्सगंज नगर के मुख्य मार्ग मेन चौक से धर्मशाला होते हुए गुजर रही है यदि बाईपास नहीं बनाया गया तो पूरे व्यापारी उजड़ जाएंगे क्योंकि मध्य सड़क से 60 फीट बाये और 60 फीट दायरे टूटने से व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मिठाई लाल सोनी, प्रशांत जैन, प्रितपाल सिंह, शरद जायसवाल, विनोद जायसवाल, रवि जायसवाल, संदीप जयसवाल, राजेश जायसवाल, नरेंद्र, राधेश्याम बंका सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here