Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeउद्योग व्यापार मंडल ने कोल्हुई थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार मंडल ने कोल्हुई थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

जाम और ध्वनि प्रदूषण की समस्या को लेकर व्यापारी हुए मुखर

महराजगंज। जनपद युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल के नेतृत्व में कोल्हुई के व्यापारियों ने सोमवार को कोल्हुई थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

व्यापारियों ने मुख्य रूप से दो समस्याएँ उठाईं। पहला—कोल्हुई बाज़ार के लोटन तिराहे पर ई-रिक्शों की लाइन लगने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। दूसरा—कोल्हुई-नौतनवा मार्ग पर ऑटो चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़े करने से भी यातायात बाधित होता है। इसके साथ ही कुछ अस्थायी ठेले वाले सब्जी-फल विक्रेता माइक लगाकर तेज आवाज में प्रचार-प्रसार करते हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है और आमजन, दुकानदारों व विद्यार्थियों को परेशानी होती है।

इस पर कोल्हुई थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को गंभीरता से लेकर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल के साथ अभिलाष मद्धेशिया, श्यामबदन त्रिपाठी, कमलेश मद्धेशिया, प्रमोद मद्धेशिया, बृजेश चौरसिया, विष्णुदेव अग्रहरि, हरिओम चौरसिया, गणेश मद्धेशिया, पप्पू चौबे, आयाज अंसारी, चन्दन मौर्य, पातर अग्रहरि, भोला चौरसिया, अमजद खान, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular