Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeऔद्योगिक समस्याओं को प्रमुखता से करायेंगे निस्तारित: जसवंत

औद्योगिक समस्याओं को प्रमुखता से करायेंगे निस्तारित: जसवंत

 

अवधनामा संवाददाता

सीआईएस की बैठक में उद्यमियों को राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन

 

सहारनपुर। प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि उद्यमियांे द्वारा जो समस्याएं उनके संज्ञान में लायी गयी है, उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। वह जनपद में उद्योगों के विकास के लिए कटिबद्ध है।
राज्य मंत्री जसवंत सैनी आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज की साधारण सभा की आयोजित बैठक मंे बोल रहे थे। इससे पूर्व राज्यमंत्री जसवंत सैनी, पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, नगर विधायक राजीव गुंबर एवं एमएसएमई आगरा के सहायक निदेशक डॉ.मुकेश शर्मा व अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी ने संयुक्त रूप से सभा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। सीआईएस के अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी ने प्रदेश के राज्यमंत्री, औद्योगिक विकास जसवंत सैनी को अवगत कराया कि किसी भी जनपद का विकास उद्योग के बिना संभव नहीं है। साथ ही राज्यमंत्री औद्योगिक विकास को जनपद सहारनपुर की समस्याओं एवं विकास से संबंधित सुझाव जैसे-वुड सिटी से संबंधित, सीएफसी जो निर्माणाधीन है उसको यूपीसीडा से रास्ता दिलाए जाने, सीएफसी एव वुडन क्लस्टर हेतु अंबाला रोड से एक न्यू अप्रोच रोड सीधे बनाए जाने, आरा मशीनों के लाइसेंस जारी किए जाने, कंटेनर सब्सिडी बढ़ाए जाने, नई औद्योगिक इकाई को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की छूट के संबंध में, उद्योगों के ऊपर टैक्स को रियायत कराए जाने के संबंध में, फैक्ट्री एक्ट पर लागू कर्मचारियों की संख्या 20 से बढ़ाकर 50 किए जाने के संबंध में, बॉयलर, प्रदूषण, अग्नि सुरक्षा विभागों की एनओसी के लिए इनका इंफेक्शन थर्ड पार्टी एजेंसी से कराए जाने, सरसावा एयरपोर्ट सिविल पब्लिक के लिए शुरू किए जाने, जनपद सहारनपुर के हौजरी उद्योग को द्वितीय ओडीओपी में सम्मिलित लिए जाने, मास्टर प्लान 2031 के तहत इंडस्ट्रियल पॉकेट चिन्हित किए जाने, मंडी शुल्क समाप्त किए जाने, जनपद सहारनपुर में प्लाइवुड इंडस्ट्री का विकास किए जाने एवं उद्यमियों के लिए पेंशन की व्यवस्था किए जाने इत्यादि 18 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। जसवंत सिंह सैनी ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उद्यमियों को समस्याओं का हर संभव निस्तारण का आश्वासन दिया। इनके अलावा विधायक राजीव गुंबर, पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, महासचिव मनजीत सिंह अरोड़ा, कोषाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी, डॉ.मुकेश शर्मा सहायक निदेशक, एमएसएमई आगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चड्ढा, मदन लाल अरोड़ा, केएल अरोड़ा, दिनेश सठी, अमर गुप्ता, नीरज माहेश्वरी ने भी विचार रखंे। बैठक में उपाध्यक्ष एन.के. तलवार, मदनलाल अरोड़ा, दिनेश माहेश्वरी, सुभाष मिगलानी, मनीष अरोड़ा, बलजीत सिंह चावला, संजय गुप्ता, गौरव गाबा, डॉ.अजय कुमार सिंह, अमित चौधरी, गौरव जैन, प्रतीक मिगलानी, सुनील कुमार अरोड़ा, गौतम शंकर सिंघल, मनोज जैन, सरदार सुपनीत सिंह, ओसाफ गुड्ड, इरफान उल हक, अमरनाथ सिंह, स्वराज गर्ग, संग्राम सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular