भारत का सबसे बड़ा डांस रियलिटी शो, डांस+ नये सीजन के साथ लौट आया है

0
412

अवधनामा संवाददाता

जो होगा और भी बड़ा, बेहतर एवं आइकॉनिक !

 इस मशहूर डांस रियलिटी शो को सिर्फ डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम किया जायेगा ~

मुंबई: डांसिंग का हुनर दिखाने और सही धुन पर नाचने का समय आ गया है, क्‍योंकि भारत का पसंदीदा डांस रियलिटी शो, डांस+ अपने नये सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये लौट रहा है, सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर। इस सबसे प्रतिष्ठित और बेमिसाल डांस रियलिटी शो में मशहूर डायरेक्‍टर कोरियोग्राफर रेमो डि’सूज़ा सुपर जज के रूप में नजर आयेंगे।

डांस+ के नये सीजन के बारे में बताते हुये रेमो डि’सूज़ा ने कहा, “डांस + मेरे दूसरे घर की तरह है और हर बार यहां आकर मुझे खुशी होती है। हर साल शो में हमे जो टैलेंट मिलता है, वह बेमिसाल होता है और आज की पीढ़ी के लोगों में डांस के प्रति ऐसा प्‍यार एवं जुनून देखकर मुझे गर्व होता है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के इस नये सीजन में, हम डांस का भविष्‍य दिखायेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि भारत के लोग भविष्‍य में जिस डांस की कल्‍पना करते हैं, डांस+ वही चीज आज दिखायेगा।”

डांस+ का नया सीजन जल्‍द ही स्‍ट्रीम होगा, एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here