Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeभारत की 130 करोड़ जनसंख्या हिंदू समाज का हिस्सा नहींः अठावले ने...

भारत की 130 करोड़ जनसंख्या हिंदू समाज का हिस्सा नहींः अठावले ने संघ प्रमुख के बयान का जवाब दिया

भारत के एक केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि यह कहना ग़लत है कि भारत की 130 करोड़ जनसंख्या हिंदू समाज का हिस्सा है।

 

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख आठवले का कहना है कि ऐसा कहना सही नहीं है कि सारे भारतवासी हिंदु हैं। गुरुवार को रामदास आठवले ने मोहन भागवत के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कहना बिल्कुल सही नहीं है कि भारत के सभी लोग हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि अगर भागवत के कहने का मतलब यह है कि सभी हमारे अपने हैं तब तो यह अच्‍छी बात है लेकिन यह कहना सही नहीं है कि भारत के सारे लोग हिंदू हैं।

ज्ञात रहे कि बुधवार को हैदराबाद में आरएसएस के स्‍वयंसेवकों के तीन दिवसीय ‘विजय संकल्प शिविर’ में मोहन भागवत ने कहा था कि संघ, भारत की 130 करोड़ की जनता को हिंदू समाज मानता है चाहे वे किसी भी धर्म और संस्‍कृति के हों।

उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिए बिना जो भी लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति और उसकी विरासत का सम्मान करते हैं वे हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस, भारत के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है। मोहन भागवत का कहना था कि संपूर्ण भारत समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular