अंडर-19 वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, शेफाली वर्मा को मिली कमान

0
318

नई दिल्ली। अंडर-19 वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। शेफाली वर्मा को टीम की कमान दी गई है। आपको बता दें कि शेफाली वर्मा की पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में की जाती है।
ऑल इंडिया वुमेन सेलेक्शन कमेटी ने आगामी अंडर-19 वल्र्ड कप और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल ञ्ज20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सेलेक्शन की सबसे खास बात है कि भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है।
आइसीसी अंडर-19 महिला वल्र्ड टी20 कप कप का पहला एडिशन 16 टीम के बीच होगा। साउत अफ्रीका में होने वाला यह वल्र्ड कप 14-19 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
वल्र्ड कप का फॉर्मेट
भारतीय टीम की बात करें तो उसे साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। हर ग्रुप की टॉप थ्री टीम सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश करेगी, जहां दोनों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जो 27 जनवरी को जेबी माक्र्स ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर 29 जनवरी को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अंडर-19 टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीतास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
अंडर-19 टी20 वल्र्ड कप टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीतास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here