Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeभारतीय ओवरलोड मालवाहक ट्रक को नेपाल प्रवेश पर रोक

भारतीय ओवरलोड मालवाहक ट्रक को नेपाल प्रवेश पर रोक

महराजगंज ।भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से नेपाल जाने वाले भारतीय ओवरलोड ट्रक पर नेपाल प्रशासन ने रोक लगाने के निर्देश दिए है। डीएम रूपनदेही बासुदेव धिमिरे ने भैरहवा कस्टम कार्यालय, परिवहन प्रबंधन कार्यालय, बुटवल (सवारी), प्रतिनिधि-जिला पुलिस कार्यालय, रूपन्देही, प्रतिनिधि-यातायात पुलिस कार्यालय, रूपन्देही प्रतिनिधि परिवहन व्यवसायी संघ को पत्र जारी कर ओवर लोड वाहनो को कड़ाई से रोकने के निर्देश दिए है।

बिकरन थापा प्रशासनिक अधिकारी रूपनदेही ने बुधवार की दोपहर बताया कि पिछले कुछ समय से सोनौली बेलहिया चेकप्वाइंट के माध्यम से नेपाल में प्रवेश करने वाले वाहन और जिले के विभिन्न उद्योगों से अन्य स्थानों पर माल परिवहन करने वाले वाहन सड़कों और वाहनों की वहन क्षमता से अधिक भार लादकर परिवहन कर रहे हैं, जो माल वाहनों के लोडिंग विनियमन संबंधी दिशा-निर्देश, 2074 बी.एस. के विपरीत है। निर्धारित भार से अधिक भार ढोने वाले वाहनों के कारण कुछ सड़क पुल टूट गए हैं तथा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular