अवधनामा संवाददाता
जब गैस का प्रयोग न किया जा रहा हो रेग्युलेटर के स्विच को बन्द अवश्य किया जाना चाहिये- कौशल कुमार
इटावा। जनपद में इण्डियन ऑयल के द्वारा एक अद्भुत पहल देखने को मिली जो कि निश्चित तौर पर एक सराहनीय एवं अनुकरणीय है,आपको बताते चलें शहर के अति पिछड़े क्षेत्र में जहाँ गरीब व प्रवासी मज़दूर निवास करते हैं नोडल अधिकारी एलपीजी कौशल कुमार स्वतः डोर टू डोर लोगों को गैस प्रयोग के लिए बेसिक सुरक्षा की जानकारी प्रदान कर रहे थे।इस विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ अधिकारी कौशल कुमार ने सहज अति सरल भाषा में बताया कि इण्डियन ऑयल कम्पनी पहले इण्डियन व बाद में कम्पनी है।हमारे इण्डियन ऑइल के जितने भी उपभोक्ता हैं,वह सब हमारे ग्राहक न होकर हमारे ही परिवार का हिस्सा है,अतःहम लोगों की ज़िम्मेदारी बनती है कि जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं,एलपीजी का प्रयोग करते है उनको बेसिक सुरक्षा की जानकारी अवश्य होनी चाहिये।उन्होंने कहा कि ये तभी सम्भव है जब हम डोर टू डोर सम्पर्क करेंगे एव वार्तालाप करेंगे,क्यूँकि इण्डियन ऑयल के डीएनए में सुरक्षा बसती है।कौशल कुमार ने मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों से अपील की है,अगर गैस लिकेज़ या जरा सी भी गैस की दुर्गन्ध आये तो तत्काल इमरजेंसी नम्बर 1906 पर कॉल करें,गैस चूल्हा जहाँ प्रयोग में लाया जा रहा हो वो स्थान की ऊँचाई सदैव गैस सिलेंडर से ऊपर होनी चाहिये एवं अति महत्वपूर्ण जब गैस का प्रयोग न किया जा रहा हो रेग्युलेटर के स्विच को बन्द अवश्य किया जाना चाहिये।