भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में केंद्र व राज्य सरकारों पर किसानों ने किया प्रहार

0
8032

Indian FarmersUnion's Monthly MeetingsCentreStateGovernments atFarmersactionStrike

अवधनामा संवाददाता 

देवबंद (Deoband):भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन तहसील कार्यालय परिसर में हुआ बैठक में किसानों ने सरकार की गलत नीतियों और सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून पर जमकर प्रहार किए और आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर की महापंचायत में भाजपा की केंद्र में राज्य सरकारों से आर-पार की लड़ाई का आह्वान किया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि सरकारों की अनदेखी और किसानों को कुचलने की नीति के तहत जो तीन काले कानून बनाए गए हैं उन्हें लेकर विगत 7 महीनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं । लेकिन केंद्र सरकार किसानों की सुनने को तैयार नहीं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि डीजल की कीमत 90-95 रुपए लीटर हो गई है किसान क्या बोएगा क्या बेचेगा क्या खाएगा कहा कि आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर महापंचायत में सरकार से आर पार की लड़ाई का आह्वान किया जाएगा उन्होंने कहा कि देवबंद क्षेत्र में किसानों का गेहूं नहीं खरीदा गया और किसानों को पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल पा रही है जिससे क्षेत्र का किसान बर्बादी के कगार पर है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा सरकारों को किसानों पर किए जा रहे अत्याचारों का खामियाजा भुगतना होगा। इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष नसीर अहमद वीरेंद्र वीर सिंह भूरा त्यागी लुकमान त्यागी फुरकान त्यागी अंकुर मुताहिर बाबर दानिश  साबिर मोनू उस्मान लुकमान दानिश सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here