अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ व लालगंज की संयुक्त रुप से बजट पर संगोष्ठी सम्पन्न हुई । जिसमें संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण,हज व वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी मौजूद रहे। इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि यह बजट नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराएगा। विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करेगा। यह बजट व्यापक आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। यह बजट मात्र 2023 -24 के विकास का एजेंडा नहीं है बल्कि देश के लिए अगले 25 से 50 वर्षों हेतु विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्यम वर्ग के लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है अब सालाना 7 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना संक्रमण और रूस यूक्रेन युद्ध के कारण उपजे वैश्विक संकट के बावजूद देश के बजट का आकार बढ़ाकर 45 लाख करोड़ रुपए करना भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट पिछले वर्ष के मुकाबले 66ः वृद्धि के साथ 69 हजार करोड कर दिया गया जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। यह बजट भारत के विकास को उज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगा। इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। इस बजट में जरुरतमंदों को मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी। जिसमें महिलाओं को दो लाख तक की बचत पर 7.5ः ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख कर दिया गया है। साथ ही वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट को भी 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया गया जो स्वागत योग्य कदम है।
युवाओं के सपनों को उड़ान देने केलिए देस भर में 40 स्किल इन्डिया सेन्टर खोले जाएंगे।जो युवाओं के कौशल में और निखार लाएगा और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा। 5जी सर्विस पर चलने वाले ऐप डेवलप करने के लिए इन्जिनियरिंग संस्थानों में 100 लैब बनाई जाएगी इन लैब्स के जरिए नए अवसर, बिजनेस माडल और रोजगार की संभावना बनेगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने किया और संचालन कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर पटेल , बार के मंत्री उदयराज यादव , तहसील बार निजामाबाद के अध्यक्ष रणविजय राय मनोज, डॉ अशोक सिंह, डॉ श्यामनारायण सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, प्रदेश मंत्री भाजपा शकुन्तला चैहान, क्षेत्रिय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, क्षेत्रीय मंजू सरोज, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ईस्माइल फारूकी, कुंवर जमशेद खान, डा दुर्गा प्रसाद अस्थाना, अमित वर्मा प्रबंधक, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर शिब्ली कॉलेज जाहिद आजमी, सचिदानंद सिंह, अशोक गुप्ता,जिला महामंत्री हरीश तिवारी,विनोद उपाध्याय, नन्हकू राम सरोज, पवन सिंह मुन्ना, नागेंद्र सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, हरिवंश मिश्रा,हनुमंत प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान ,आफताब मिर्जा, पूर्व प्रत्याशी निजामाबाद मनोज यादव ,प्रवीण कुमार सिंह, महेंद्र मौर्या, चंद्रजीत तिवारी, जितेंद्र सिंह , शेर बहादुर सिंह, मयंक गुप्ता,अजय कुमार यादव, विवेक निषाद, पंकज राय, अभिनव श्रीवास्तव,चेयरमैन डीसीएफ चंदेश्वर राय,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी, प्रबंधक शिव गोविंद सिंह, विभा बरनवाल, उषा आर्या, कुसुम लता बौद्ध सहित भाजपा पदाधिकारी, अधिवक्ता बंधु, चिकित्सक,व्यापारी बंधु सहित सैकड़ों प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे।