भारत तिब्बत संवाद मंच एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दर्ज कराई एफआईआर 

0
35
कश्मीर और लदाख को चीन के मानचित्र में दिखाए जाने पर कोचिंग संस्थान पर भारत तिब्बत संवाद मंच एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दर्ज कराई एफआईआर
 
भारत तिब्बत संवाद मंच एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आज राजस्थान जोधपुर के कोचिंग संस्थान लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के विरुद्ध हजरतगंज कोतवाली मे दोपहर 2.00 बजे प्राथमिकी दर्ज कराया। इस सम्बंध में प्रत्यावेदन डी0सी0पी0 सेन्ट्रल  सोमेन्द्र वर्मा को प्रदान कर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान ए0सी0पी0 सेन्ट्रल  राघवेंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे।

भारत तिब्बत संवाद मंच के अध्यक्ष डॉ0 संजय शुक्ला एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय मंत्री शफ़ात हुसैन ने बताया की कोचिंग संस्थान के ब्राउज़र में एशिया का जो नक्शा प्रकाशित किया है उसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाया है और जिसका वितरण किया जा रहा है। कोचिंग संस्थान का यह कृत्य भारत की अखण्डता व संप्रभुता पर हमला और राष्ट्रद्रोह है जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इन  नेताओं ने कहा इस सम्बंध मे वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह एवं राजस्थान के राज्यपाल मा0 कालराज मिश्रा को भी प्रत्यावेदन प्रेषित करेंगे। पुलिस अधिकारियों कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में डॉ0 संजय शुक्ला, शफ़ात हुसैन के अतिरिक्त भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भावना सिंह, शिशिर चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता हिन्दु महासभा, मो0 शमीम एडवोकेट पूर्व महानगर महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, कारी शम्श तबरेज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here