थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान का शिखर सम्मेलन औपचारिक रूप से शुरू हो गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुट चान-ओ-चा ने क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों तथा इस संगठन के सदस्य देशों के बीच व्यापारिक सहयोग में वृद्धि को इस सम्मेलन के महत्वपूर्ण विषयों में बताया।
इस बीच, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकॉक में आसियान-इंडिया समिट में भाग लिया। मोदी का कहना था कि भारत के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र के नज़रिए से एक्ट ईस्ट नीति बेहद अहम है और आसियान इसका मूल हिस्सा है।
मोदी ने यह भी दावा किया कि यय समय भारत में निवेश के लिए सबसे अच्छा समय है। उनका कहना था कि देश में बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है। जबकि कर की दरों, लालफ़ीताशाही और भ्रष्टाचार में कमी आई है।