इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 भारी सफलता के साथ संपन्न

0
185

 एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलाजी फोरम में 1.5 लाख से अधिक लोग शामिल हुए

इस फोरम में टेक्नोलॉजी एवं दूरसंचार, सरकार और स्टार्टअप क्षेत्र में 620 से अधिक यूज़ केसेस पेश

नई दिल्ली। एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2023 के 7वें संस्करण में 67 देशों से रिकॉर्ड 1.5 लाख से अधिक प्रतिभागियों के साथ यह आयोजन भारी सफलता के साथ संपन्न हुआ। आईएमए 2023 का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। ग्लोबल डिजिटल इन्नोवेशन की थीम के तहत 27 से 29 अक्टूबर तक चले इस तीन दिवसीय एक्जिबिशन एवं फोरम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव और राज्य मंत्री श्री देवुसिन्ह चौहान की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन श्री आकाश एम अंबानी, भारती एंटरप्राइसेस के चेयरमैन श्री सुनील भारती मित्तल और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिड़ला भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री ने इस देश में 5जी एप्लीकेशंस विकसित करने और एक 6जी रेडी इकोसिस्टम के निर्माण के लिए 100 5जी लैब पहल की भी घोषणा की। इस फोरम में टेक्नोलॉजी, दूरसंचार, सरकार और सार्वजनिक उपक्रम एवं स्टार्टअप्स क्षेत्र से 620 से अधिक यूज़ केसेस पेश किए गए। इस वर्ष के आईएमसी में एक उल्लेखनीय वृद्धि एस्पायर रही जोकि एक अग्रणी स्टार्टअप पहल है जहां देशभर से करीब 400 स्टार्टअप्स ने अपनी चीजें प्रदर्शित कीं।

अग्रणी भारतीय कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल, टीसीएस, एलएंडटी, एचएफसीएल, टैनला, वीवीडीएन, तेजस, ऑप्टिमस और अन्य के साथ ही बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जैसे एरिक्सन, इंटेल, नोकिया, सिस्को, एक्सेंचर, एएमडी, क्वालकॉम, जीसेक एंड डेवरिएंट, मीडियाटेक, रेड हैट, बॉश, वीएमवेयर, सिएना एवं अन्य ब्रांड आईएमसी 2023 में मौजूद रहीं। कई सरकारी विभाग जैसे रेल मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, इसरो, पावरग्रिड और उद्योग संघ जैसे एलसिना, टीएसएससी, कई अकादमिक संस्थान जैसे आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, बिट्स पिलानी, श्री बालाजी युनिवर्सिटी, पुणे भी इस प्रदर्शनी में मौजूद रहे।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस, 2023 की सफलता पर इंडिया मोबाइल कांग्रेस के सीईओ श्री रामकृष्ण पीने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में आईएमसी का दायरा काफी वृहद होते देखना एक जबरदस्त अनुभव रहा है। जैसा कि हमने आईएमसी को दूरसंचार से परे जाकर एक प्रमुख टेक्नोलाजी प्लेटफार्म के तौर पर स्थापित किया है, आईएमसी के इस वर्ष के संस्करण में भावी प्रौद्योगिकियों की झलक दिखाई दी और तीन दिनों तक इन पर गहन चर्चा हुई। हम यह देखकर वास्तव में बहुत प्रसन्न हैं कि आईएमसी 2023 में 1.5 लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति के साथ अब तक की सर्वाधिक भागीदारी रही। हम हमारे साझीदारों, प्रदर्शकों, दुनियाभर से इस फोरम में शामिल हुए प्रतिनिधियों को धन्यवाद देना चाहेंगे और दूरसंचार विभाग का उनके सतत मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार प्रकट करना चाहेंगे।”

आईएमसी 2023 के दौरान, 400 से अधिक वक्ताओं ने 7 कान्फ्रेंस हॉल में चले 80 से अधिक सत्रों में भागीदारी कर अपने विचार रखे जहां इंडस्ट्री 4.0, 5जी एप्लीकेशंस, एंटरप्राइस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, टिकाऊ विकास, मौद्रीकरण कनेक्टिविटी, वैश्विक सेमीकंडक्टर परिदृश्य में भारत की भूमिका, 6जी मानकीकरण, भारत की दूरसंचार जरूरतों की पूर्ति, 5जी से परे नेटवर्क उद्भव, 6जी, रैन और डिवाइस के लिए मानकीकरण, एप्लीकेशंस एवं डिजिटलीकरण, एआई का उद्भव और नेटवर्क का भविष्य आदि विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 ने प्रतिष्ठित आईएमसी 2023 अवार्ड्स में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) और दूरसंचार, मीडिया और टेक्नोलाजी (टीएमटी) क्षेत्रों में 16 से अधिक विविध वर्गों में उल्लेखनीय उपलब्धियों की भी पहचान की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here