अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। लोनिवि राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि 2014 के बाद से जनता में विश्वास बना है कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है।
आज अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत वैदिक काल में वीश्व गुरु था और 2014 के बाद से जनता में यह विश्वास उभरा है कि भारत एक बार फिर से वीश्व का नेतृत्व करेगा। उंन्होने कहा भारत की अपनी एक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान थी जिसको की पिछली सरकारों द्वारा भुला दिया गया था परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आठ वर्षों में एक बार फिर से हमारी उस आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान को विश्वपटल पर रखा है। मोदी ने विदेशों में अपनी नीति से एक सशक्त भारत की पहचान बनाई है जिसके कारण विदेशों में बसे भारतीयों का मान व आत्मविश्वास बढ़ा है। आज भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में दुनिया देख रही है जो कि आंखों में आंखे डाल कर बात करता है न कि आंखे झुका कर।
राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह ने कहा कि एक समय था जब पड़ोसी देश पाकिस्तान बहुत बड़ा मुद्दा हुआ करता था परन्तु आज उसकी बात करने पर हसी आती है। रूस और यूक्रेन के बीच जब युद्ध शुरू हुआ तो हज़ारों भारतीय जिसमे हमारे जनपद के भी अनेक छात्र थे जो वहां फसे हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशनीति व कूटनीति और दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि रूस ने छह घंटे का युद्ध विराम किया और यूक्रेन ने युद्धकाल में भारतीय विमानों को वहां उड़ने की अनुमति दी जिससे कि वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी हुई। इसी प्रकार कोरोना काल में जब पूरी दुनिया इस संकट से जूझ रही थी तो भारत सरकासर द्वारा आपरेशन गरुड़ चलाया गया जिसके अंतर्गत लाखों भारतीयों को विदेशों से वापिस लाया गया। यही नही इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार करने वाला देश बन कर न केवल अपने नागरिकों की जान बचाई बल्कि वसुधैव कुटुम्बकम की अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए अन्य देशों को भी कॉरोनो वैक्सीन उपलब्ध कराई।
उंन्होने कहा कि चीन एक ऐसा देश जिससे हमारे सम्बन्ध कभी भी बहुत मधुर नही रहे उसकी सेनाओं को गलवान घाटी छोड़ कर पीछे हटना पड़ा यह नए भारत के पहचान है। पिछले आठ वर्षाे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत की पहचान बनी है और भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के बाद जहां बड़े बड़े देश आज भी अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर जूझ रहे हैं तो भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह सब सम्भव हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कारण।
इससे पूर्व प्रशिक्षण वर्ग के आज के सत्रों को कैराना सांसद प्रदीप चौधरी व रामपुर विधायक देवेंद्र निम ने संबोधित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, ब्लॉक प्रमुख सोनिया, हेमन्त अरोड़ा, पुनीत त्यागी, किशोर शर्मा, शीतल विश्नोई, बिपिन कुमार, योग चुघ, अनिल मित्तल, गौरव गर्ग, सर्विष्ट गुप्ता, मुनेश त्यागी, अमित चौधरी, विशाल दुआ, प्रदीप शर्मा, आरती शर्मा, रमा गुप्ता, नीलू राणा, नूतन शर्मा, संदीप रावत, राहुल झांब, हितेश शर्मा, सुनिल पंवार, मुकुल वाल्मीकि, मनुज तायल, मयंक गर्ग, राजकुमार कालड़ा, रविन्द्र गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।