Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeभारत भी हमारा है और हिंदुस्तान भी हमारा है इण्डिया भी हमारा...

भारत भी हमारा है और हिंदुस्तान भी हमारा है इण्डिया भी हमारा है – रजनीश गुप्ता

अवधनामा संवाददाता

शाहजहापुर – भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगाँठ पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज़िला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृव में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई । शहीदों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर सदर,बहादुरगंज,घंटाघर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर मल्हार रोड होते हुए लाल इमली चौराहा होकर निशात रोड से वापस पार्टी कार्यालय पर एक सभा के उपरांत समाप्त हुई।बैठक में बोलते हुए कांग्रेस के ज़िलाध्यश रजनीश गुप्ता ने कहा कि भारत भी हमारा है और इंडिया भी हमारा है और हिंदुस्तान भी हमारा है । उन्होने कहा कि वो भाजपा वालों से पूछना चाहते हैं कि तुम्हारा क्या है? आज राहुल गांधी जी लगातार देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं हम सबको मिलकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा।महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। 2024 में देश में बदलाव होगा भाजपा सत्ता से बाहर होगी और देश में फिर से नयी सरकार होगी ।
इस मौके पर एआईसीसी सदस्य अशफाक उल्ला ख़ान,पीसीसी सदस्य धर्मेंद्र दीक्षित, कांग्रेस महासचिव गौरव त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, रफन अहमद,तनवीर सफ़दर, केवी मिश्रा, फुरकान अली सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular