कोरोना के रिकॉर्ड 896 नए मामले

0
80

भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान में देश में कोरोना से रिकॉर्ड 37 मौतें हुई हैं। इस अवधि में संक्रमण 896 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार 24 घंटों के भीतर इतनी रिकॉर्ड मौतें और नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

देश में करोना से मरने वाले रोगियों की संख्या 206 हो गई है, जबकि गुरुवार की शाम यह 169 थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 37 मौतें हुई हैं। इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6761 तक पहुंच गई है, जबकि गुरुवार की शाम यह 5865 थी।

515 रोगी हुए स्वस्थ
इस बीच कोरोना के मोर्चे पर राहत पहुंचाने वाली बात सिर्फ यह है कि अब तक 515 रोगी स्वस्थ हो गए हैं। जबकि एक दिन पहले यह संख्या 477 थी। यानी बीते 24 घंटों के दौरान 38 और रोगी स्वस्थ हुए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here