Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeLucknowविश्व पर्यटन दिवस के मौके पर भारत के 60 शहरों और एक...

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर भारत के 60 शहरों और एक अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार में हुआ इंडिया असिस्ट ट्रैवल असिस्टेन्स का लॉन्च

लखनऊ। 2019 में लॉन्च किया गया इंडिया असिस्ट जो पेटेंटेड एवं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शोकेस स्टार्टअप है अब सभी स्वदेशी एवं अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए टैªवल असिस्टेन्स सर्विसेज़ के रूप में बी2बी अवतार में फिर से लौट रहा है जो होटलों ट्रैवल एजेंट्स एवं एयरलाईन्स को कनेक्ट करते हुए यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।
दो सालों के दौरान महमारी के चलते बहुत से कारोबारो  को अपने प्रोडक्ट्स एवं सेवाओं में बदलाव लाना पड़ा। टेकनोलॉजी स्टार्ट-अप्स भी अलग नहीं हैं। इंडिया असिस्ट एक ऐसा ऐप्लीकेशन है जिसे भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया था जिन्हें यात्रा के दौरान किसी आपातकालीन सहायता (मेडिकल, चोरी आदि या अन्य सहायता (जैसे भोजन खरीददारी आदि की ज़रूरत पड़ती थी। 2019 में लॉन्च की गई इस सर्विस को महामारी के चलते संकट का सामना करना पड़ा जब अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा पूरी तरह से रुक गई थी। किंतु सही मायनों में भारतीय कंपनी होने के नाते इंडिया असिस्ट नहीं रुका और मार्च 2020 में महामारी के दौरान विभिन्न गंतव्यों में फंसें 3000 से अधिक विदेशी पर्यटकों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करता रहा। इंडिया असिस्ट के संस्थापक हरीश खत्री ने बताया।
एफडीआई के साथ कई वादों के साथ सिलिकॉन वैली से इस टैªवल स्टार्ट-अप की शुरूआत की गई और अब न्यू नॉर्मल के दौर में घरेलू यात्रा के लिए प्रासंगिक बनाने हेतु इसमें बदलाव लाए गए हैं। ‘‘विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर हमने भारत और नेपाल के 60 से अधिक शहरों में अपनी सेवाओं का लॉन्च किया और 2022 के अंत तक भारत के 100 से अधिक शहरों में हमारे मौजूदगी होगी। खत्री ने बताया। उन्होंने कहा कि उनके अनुसार भारत के बड़े आकार को देखते हुए यहां घरेलु बाज़ार के लिए बी 2 बी मॉडल सबसे प्रासंगिक है। उन्होंने बताया कि यात्रा सेगमेन्ट से जुड़े विभिन्न हितधारक जैसे एयरलाईन्स होटल परिवहन सेवा प्रदाता आदि इस तरह से काम करते हैं कि यात्रियों को किसी भी आपदा की स्थिति में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जैसे उन्हें बैगेज खो जाने पर या चिकित्सकीय आपदा या सुरक्षा से जुड़ी परेशनियों का सामना करना पड़ता हैं। हम सिस्टम में मौजूद इन खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं और हर किसी के लिए स्थितियों को अनुकूल बनाना चाहते हैं। हम किसी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं बल्कि आपसी तालमेल में काम करते हुए सिस्टम को मजबूत बनाना चाहते हैं।’’ खत्री ने बताया। उन्होंने कहा कि बी2बी फ्रैंचाइज़ मॉडल में टैªवल ऑपरेटर्स– इंडिया असिस्ट के विक्रेता और सेवा प्रदाता होंगे। उन्होंने बताया कि टैªवल एजेंट्स वे लोग है यो यात्रियों को एयरलाईन्स होटल गंतव्यों परिवहन के साधनों के बारे में सुझाव देते हैं। वे अपने क्लाइंट्स को इंडिया असिस्ट के इस्तेमाल का सुझाव भी दे सकते हैं। वे अपनी सेवाओं के साथ इंडिया असिस्ट की सेवाएं पूरक रूप में भी उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा। टैªवल एजेंट्स से शुरूआत करने के बाद कंपनी जल्द ही होटल, एयरलाईन्स एवं टैªवल इंश्योरेन्स के क्षेत्र में भी विस्तार करने जा रही है। मॉडल के बारे में बात करते हुए खत्री ने बताया कि जब भी इंडिया असिस्ट सर्विस को किसी क्लाइंट को बेचा जाएगा, तब एक कोड जनरेट होगा और क्लाइंट इस कोड का उपयोग करते हुए ऐप इंस्टॉल कर सकता है। अगर उन्हें किसी सहायता की ज़रूरत हो तो वे ऐप पर एलर्ट बटन दबा कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यात्री की लोकेशन को ऐप द्वारा टैªक किया जाएगा और उसे इंडिया असिस्ट का प्रशिक्षित प्रदाता सौंपा जाएगा। असिस्टेन्ट प्रोटोकॉल के आधार पर हर स्थिति में सपोर्ट प्रोटोकॉल के आधार पर सेवा प्रदाता हर ज़रूरी सहयोग प्रदान करेगा ताकि यात्री हर स्थिति में सहज महसूस करे। खत्री ने बताया कि उन्होंने जो तकनीकी समाधान विकसित किए हैं वे इंडिया असिस्ट द्वारा पेंटेंटेड हैं और वैश्विक बाज़ारों को भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शुरूआत में हम इस पर्यटन दिवस के अवसर पर नेपाल में अपनी सेवाओं का लॉन्च करने जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular